फर्जी संतोष टंडन ने प्रपत्र तैयार कर 25 करोड़ की जमीन का एग्रीमेंट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बरेली। मृत व्यक्ति के फर्जी तरीके से प्रपत्र तैयार करने के बाद उसके नाम दर्ज जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने के आरोप में पुलिस ने तीन जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव तीलियापुर निवासी ख्वाजुद्दीन पुत्र फहीमउद्दीन मथुरापुर निवासी बबलू कश्यप पुत्र कुंदन लाल और भुता थाना क्षेत्र के गांव सहजनपुर हेतराम निवासी राजू उर्फ राजदीप पुत्र सतीश चंद्र को पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रपत्र तैयार कर जमीन का एग्रीमेन्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि 23 नवंबर को इज्जत नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी आवास विकास निवासी प्रिया टंडन पुत्री स्वर्गीय संतोष टंडन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता संतोष टंडन की सन 2003 में मौत के बाद उनके नाम दर्ज जमीन का कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से प्रपत्र तैयार कर एग्रीमेंट कर दिया है इसी दिन पीलीभीत के मोहल्ला डोरी लाल निवासी अर्पित कुमार अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल ने भी इसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नन्हे अहमद, बबलू कश्यप, ख्वाजाउद्दीन ने फर्जी एग्रीमेंट कर 50 लाख रुपए ले लिए है तब पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू उर्फ राजदीप ने संतोष टंडन बनकर फर्जी तरीके से एग्रीमेंट कराया था जबकि उसके अन्य साथियों ने उसे संतोष टंडन बनाने के लिए ट्रेनिंग दी थी जांच के दौरान पता चला कि संतोष टंडन किशन टंडन और विजय टंडन बिहारीपुर खत्रीयान निवासी गणेशी लाल के बेटे थे तीनों अलग-अलग जगह पर रहते थे लेकिन उनके नाम इज्जतनगर फरीदापुर चौधरी में लगभग दस बीघा जमीन दर्ज थी तीनों भाइयों में संतोष टंडन का आधार कार्ड नहीं था तब आरोपियों ने किशन टंडन को मृत दिखाकर जमीन को तहसील में विजय टंडन संतोष टंडन के नाम दर्ज कराया और फिर फर्जी तरीके से विजय से पावर ऑफ अटॉर्नी संतोष के नाम करा दी इसके बाद संतोष के नाम से फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य प्रपत्र तैयार कर जमीन का सौदा एक करोड़ 75 लाख में करते हुए उसके द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पीलीभीत निवासी अर्पित कुमार अग्रवाल से करके 50 लाख रुपए ले लिए यह बात जब संतोष की बेटी प्रिया टंडन को पता चली तो उसने और अर्पित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी पुलिस में तीनों को गिरफ्तार किया और उनके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी।