राहुल और प्रियंका के संभल दौरे की भनक लगते ही बदायूँ में कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट व गिरफ्तार किया
बदायूँ। कांग्रेस के शीर्ष नेता एव सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया । पूरे जिले के कांग्रेस नेताओं को नजरबन्द तो कुछ को गिरफ्तार कर लिया।
गाजीपुर बॉर्डर जाने से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम रतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला सचिव वीरपाल सिंह को पुलिस ने सुबह 6:00 बजे बस स्टैंड पर बस से उतार कर किया गिरफ्तार व नजरबंद। कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बस स्टैंड पर ही बैठा लिया। कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड के प्रदेश उपाध्यक्ष शफी अहमद को देर रात ही उनके घर पर बदायूँ पुलिस ने नजरबन्द कर लिया ।दातागंज में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विधानसभा पूर्व प्रत्याशी आतिफ खान जख्मी, ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज अजर हुसैन, सैफ अली को किया हाउसेस अरेस्ट, बिल्सी में नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन को अरेस्ट किया ले जाकर थाने में बिठाया, इस्लामनगर में नगर अध्यक्ष यूनुस सकलानी संगठन मंत्री यूनुस अली युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर सिंह को गाजीपुर जाते हुए बॉर्डर इस्लामनगर पर इस्लामनगर की पुलिस ने गिरफ्तार कर इस्लामनगर थाने में बिठाया । इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि संभल में हुई नाइंसाफी के खिलाफ हमारी आवाज को हमें नजरबंद करके दबाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के जंगलराज का हाल देखिए, देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं कर सकते। शहर अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा आज नेता प्रतिपक्ष संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे थे इससे पहले संभल के डीएम ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा और बुलंदशहर पुलिस को पत्र लिखा है कि अगर राहुल गांधी संभल जाते हैं तो उन्हें रास्ते में ही रोक लिया जाए और उन्हें गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पर ही रोक लिया जाता है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है । प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड प्रदेश उपाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा क्या देश के नेता प्रतिपक्ष अपनी हीदेश की पीड़ित जनता से नहीं मिल सकते? भाजपा के लिए संविधान और संवैधानिक पदों से बड़ा उनका अहंकार है जो संविधान की पीठ में छुरा भोंकने से और अधिक मजबूत होता है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी, वीरेश तोमर ने कहा हमारे नेता प्रतिपक्ष के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। संविधान की किताब को हाथ में लिए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संविधान के नियमों का पालन नहीं कर रही है। पीसीसी सदस्य राम रतन पटेल, जिला महासचिव इख्लास हुसैन ने कहा राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं। उनके अधिकारों को छीना जा रहा है पुलिस द्वारा इस तरह रोक कर किया करना चाहती है इससे साफ मालूम होता है कुछ तो गलत हुआ है सम्भल में । इस अवसर पर बाबू चौधरी, अकील अहमद, रफत अली खान, एराज चौधरी, अकबर अहमद, श्याम सिंह, दिनेश गौड़, वसीम आदि मौजूद रहे।