बरेली । अग्निशमन गाड़ी को आग लगने की झूठी सूचना देकर परेशान करने का मामला सामने आया है। आग जैसी गंभीर आपदाओं को लेकर के भी लोगों में गंभीरता नहीं है और झूठी सूचना देकर सेवा के उद्देश्य से बनाए गए विभाग को भी परेशान करने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला बरेली में सामने आया जहां अग्नि समय विभाग को सुभाष मार्केट में आग लगने की सूचना दी गई लेकिन जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो खबर झूठी निकली फिलहाल अब अग्निशमन विभाग के अधिकारी कानूनी कार्यवाही की बात कर रहे हैं। कहते हैं मजाक, मजाक की हद तक अच्छा लगता है । लेकिन इसका भी अपना एक दायरा होता है। ताजा मामला बरेली जिले के अग्निशमन विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां किसी ने फोन कर इत्तिला दी की बरेली जिले की कोतवाली के सामने सुभाष मार्केट में आग लग गई है। हमेशा लोगों की सेवा के लिए तैयार रहने वाला अग्निशमन महकमां फायर टेंडर के साथ अपनी टीम को लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल थाना कोतवाली इलाके के सुभाष मार्केट का बताया गया । लेकिन जब मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां कुछ नहीं था। फिलहाल अब अग्निशमन विभाग के अधिकारी ऐसी झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं।