बरेली । खंडेलवाल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समावेशी और सुदृढ़ भविष्य हेतु दिव्यांगों के नेतृत्व प्रोत्साहन में समाज की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाज मेंदिव्यांगजनों के योगदान और उनके नेतृत्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें सामाजिक समावेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में समानता, समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शिव स्वरूप शर्मा, डॉ कल्पना कटियार, डॉ. सविता सक्सेना, डॉ. नृपेन्द्र प्रताप सिंह और ले रचना का विशेष सहयोग रहा ।उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रही, बल्कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में भी सहायक सिद्ध हुई।