नई दिल्ली : त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ती जीवन स्थितियों और सार्वजनिक सुविधाओं के खिलाफ आज शकूरपुर के ब्रिटानिया चौक पर एक बड़ा जन आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन चांदनी चौक सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में हुआ, जिसमें परिवर्तन की मांग करते हुए बड़ी संख्या में नाराज़ स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।प्रदर्शनकारियों ने टूटी सड़कों, बंद सीवर, गंदे पानी और बढ़ती बिजली दरों जैसे लगातार बने हुए मुद्दों को लेकर विधायक प्रीति तोमर की अक्षमता और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी आवाज बुलंद की।प्रदर्शन के दौरान “विधायक बदलो, हालात बदलो,” “दिल्ली की सरकार बदलो,” और “त्रिनगर विधानसभा की काया पलटो” जैसे नारे गूंजते रहे, जो क्षेत्र में शासन प्रणाली में पूर्ण परिवर्तन की मांग को दर्शाते थे।सभा को संबोधित करते हुए, प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, “त्रिनगर के निवासियों को बेहतर बुनियादी ढांचा, स्वच्छ वातावरण और किफायती सुविधाएं मिलनी चाहिए। यह प्रदर्शन सत्ता में बैठे लोगों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें या आगामी चुनावों में जनता का सामना करने के लिए तैयार रहें।”यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ समुदाय को एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें एक बात साबित हो गई कि सार्वजनिक सेवाओं की बदहाल होती परिस्थितियों को देखते हुए आम जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट और निष्क्रिय विधायकों को पूरी तरह से नकार दिया है।