कादरचौक ने जीती ऑल अवर चैंपियनशिप,106 अंक प्राप्त कर उप-विजेता रहा उझानी
बदायूँ। पुलिस परेड ग्राउंड में चल रही 41 वीं जनपदीय त्रिदिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन अवसर पर आज मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय बी0एल0 वर्मा, विशिष्ट अतिथि बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों के सम्मान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वदना एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय म्याऊं की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू की छात्राओं द्वारा सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा। मुख्य अतिथि बी0एल0 वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल गतिविधियां बच्चों को हष्ट पुष्ट और स्वस्थ बनाती हैं। इन्ही बच्चों में से प्रतिभावान बच्चे खेल गतिविधियों के माध्यम से आगे बढ़ते हैं और ओलंपिक गेम्स में प्रतिभाग कर भारत का नाम रोशन करते है। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर उन्हें अपने बचपन की याद आ गई। साथी शिक्षकों से भी आवाहन किया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर आदर्श प्रस्तुत करे। व्यक्तिगत चैंपियनशिप के अंतर्गत प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पूसगवा वज़ीरगंज के छात्र अजय कुमार, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में स्वाति, संविलियन विद्यालय रसूलपुर कला दहागवां, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अंकित, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा जलालपुर विकास क्षेत्र उसावां, उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में दीक्षा संविलियन विद्यालय अरसिस विकास क्षेत्र सलारपुर व बबीता संविलियन विद्यालय रसूलपुर कला, दहगवा के समान अंक होने पर दोनों ने संयुक्तरूप से व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। आज संपन्न हुई स्पर्धाओ में
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में जगत से प्राथमिक विद्यालय नेथू की टीम विजेता वही दातागंज की टीम उपविजेता रही।
खो खो प्रतियोगिता में कादरचौक विजेता व उझानी उपविजेता रहा। लंबी कूद में विशाल कादर चौक प्रथम टिंकू दहगवां द्वितीय वही इस्लामनगर के स्वराज तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में लंबी कूद में दहगवां की स्वाति प्रथम, यही की नीतू द्वितीय, व कादर चौक की ममता तृतीय स्थान पर रही। खो खो प्रतियोगिता में उझानी की अंशिका एंड पार्टी विजेता वही कादरचौक की टीम उपविजेता रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग लंबी कूद में विनोद दहगवां प्रथम, अरुण यादव बिसौली द्वितीय, दुर्वेंद्र उझानी तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में मोहित दातागंज प्रथम अभिषेक दातागंज द्वितीय ध्रुवेंद्र उझानी तृतीय स्थान पर रहे। खो खो में उझानी की टीम विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में समरेर की टीम विजेता व अंबियापुर की टीम उपविजेता रही। लोक नृत्य समूह गान प्रतियोगिता में उझानी की पायल एंड पार्टी विजेता रही वही कदर चौक की मुस्कान एंड पार्टी उपविजेता रही। राष्ट्रीय एकांकी में जगत की टीम विजेता वही कादरचौक की टीम उपविजेता रही।
पी0 टी0 प्रदर्शन में कादर चौक की पूनम एंड पार्टी विजेतावअंबियापुर की टीम उप विजेता रही।
25 से 30 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में कादर चौक किशन प्रथम व उझानी के हिमांशु द्वितीय स्थान पर रहे।
30 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में जगत के चमन प्रथम कादर चौक के विशाल द्वितीय स्थान पर रहे।
35 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में बिसौली के मोनू प्रथम व दहगवां के गोविंद द्वितीय स्थान पर रहें।
40 से 45 किलोग्राम वर्ग में जगत के सतपाल प्रथम व बिसौली के प्रियांशु द्वितीय स्थान पर रहे।
45 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में जगत के चंदन प्रथम रहे।
योग में फादर चौक की प्रिंस एंड पार्टी विजेता वही उझानी की पार्टी उपविजेता रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में लंबी कूद में दहगवां बबीता प्रथम, लक्ष्मी उझानी द्वितीय वह गीता वजीरगंज तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में बबीता दहगवां प्रथम, छाया उझानी द्वितीय, लक्ष्मी उझानी तृतीय स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता में उझानी की सीमा और पार्टी प्रथम व अंबियापुर की रुबी एंड पार्टी उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कादर चौक प्रथम व सलारपुर की टीम उपविजेता रही।
कुश्ती 25 से 30 किलोग्राम भार …