शाहजहांपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विजेता का खिताब एस एस कॉलेज के नाम रहा। कॉलेज के द्वारा 05 स्वर्ण पदक, 06 रजत पदक एवं 06 कांस्य पदक समेत कुल 17 पदक हासिल किए गए। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विभाग की सतत कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। महाविद्यालय के सचिव डॉ अवनीश मिश्र एवं प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने विभाग को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। विभाग के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रो अजीत सिंह चारग ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा बालक वर्ग में 10000 मीटर दौड़, 20 किलोमीटर पैदल चाल, 110 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर दौड़ और 4×400 मीटर रिले दौड़ में कुल पांच स्वर्ण पदक हासिल किए गए। इसके अतिरिक्त बालक वर्ग में 4 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक पर एस एस कॉलेज काबिज रहा। बालिका वर्ग में 2 रजत पदक प्राप्त हुए। इस अवसर पर क्रीड़ा सहसचिव डॉ प्रांजल शाही, श्री एस पी डबराल, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ मृदुल पटेल, डॉ कुमुद, डॉ दुर्गविजय सहित महाविद्यालय की टीम के कोच श्री वैभव ठाकुर उपस्थित रहे।