बरेली। लोग कहते हैं प्यार अंधा होता है , अपनो को भी भूल जाता हैं अपने ही दुश्मन लगने लगते हैं एक मामला सामने आया हैं किला थाना क्षेत्र में एक महिला के पीएसी के जवान से संबंध हो गए तो वह अपने ही पति को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। धमकी से परेशान पति ने एसएसपी दफ्तर आकर पूरे मामले की शिकायत की है। इसके बाद किला पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। किला थाना क्षेत्र के युवक ने बताया कि उसकी शादी कैंट क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा । बाद में पता चला कि उसकी पत्नी के प्रेम संबंध पीएसी में तैनात एक सिपाही से हैं। उसने अपनी पत्नी को काफी समझाया और कहा कि इन बातों से समाज में मान सम्मान खराब होता है। इसके बावजूद वह नहीं मानी। बेटी पैदा होने के बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। उसकी पत्नी मौका पाते ही सिपाही से फोन पर बात करने के साथ मुलाकात करने जाया करती थी। जब उसने मिलने और फोन पर बात करने का विरोध किया तो उसने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने मीडिया को बताया कि जब उसने अपने ससुरालियों को इस बात को बताया तो वह भी लड़ने को उतारू हो गए। अब उसे उसकी पत्नी का मौसा भी धमकी दे रहा है। इन बातों से वह डिप्रेशन में आ गया है। वहीं युवक ने अपनी पत्नी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।