41 वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस बेसिक के नौनिहालों ने किया शानदार प्रदर्शन
बदायूँ। आज बेसिक शिक्षा विभाग की 41 वीं जनपदीय त्रिदिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के बहुत से अवसर प्राप्त होते हैं जिसमें खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह बहुत अच्छा अवसर है। खेल के मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के चित्रों को देखकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे शिक्षा लेकर खेल के क्षेत्र में उच्च पायदान पर पहुंचा जा सकता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव कुमार शर्मा ने खेलों में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए छात्र-छात्राएं नित्य प्रति खेलों का अभ्यास करें। आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में प्राथमिक इस पर बालक वर्ग में50 मीटर दौड़ में वजीरगंज के अजय प्रथम यही के फैजान द्वितीय, कादरचौक के अरशद तृतीय स्थान पर रहे।100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अजय वजीरगंज प्रथम, शिवराज इस्लामनगर द्वितीय, अरशद कादरचौक तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अनुज दहगवां प्रथम, मोहम्मद फैजान वजीरगंज द्वितीय, शाहरूख उसावा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में कादर चौक के हिमांशु प्रथम जगत के अनिकेत द्वितीय, इस्लामनगर के शिवा तृतीय स्थान पर रहे।
प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में जगत प्रथम व दातागंज द्वितीय स्थान पर रहा।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में दहगवां की स्वाती प्रथम, अंबियापुर की अंशु द्वितीय, कादरचौक की ममता तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में मधु दहागवाँ प्रथम, खुशबू सहसवान द्वितीय, ममता कादर चौक तृतीय स्थान रहे। 200 मीटर दौड़ में रचना उझानी प्रथम, जसोदा कादर चौक द्वितीय, दामिनी कादर चौक तृतीय स्थान पर रहें। 400 मीटर दौड़ में दहगवां की रीना प्रथम सलारपुर की अंशिका द्वितीय स्थान, कादरचौक की जशोदा तृतीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अंकित उसावां प्रथम, सुधीर दहागवाँ द्वितीय, कौशल म्याऊं तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अंकित उसावां प्रथम, सगेनद्र म्याऊं द्वितीय, बाबी वज़ीरगंज तृतीय स्थान पर रहें। 400 मीटर दौड़ में उसावा के अंकित प्रथम वजीरगंज के उदित द्वितीय, म्याऊं के राधेश्याम तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में उझानी के आकाश प्रथम वजीरगंज के उदित द्वितीय, उसावा के अंकित तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में ताराचंद वजीरगंज प्रथम, आकाश उझानी द्वितीय, विकास कादरचौक तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में म्याऊं के कौशल प्रथम वजीरगंज के तालिब द्वितीय, दहगवां के सुधीर तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अर्चना कादरचौक प्रथम, आरती इस्लामनगर द्वितीय, रूबी अंबियापुर तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सलारपुर की दीक्षा प्रथम, ज्योति द्वितीय, म्याऊं की काजल तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में सालारपुर की दीक्षा प्रथम व कादरचौक की लक्ष्मी द्वितीय, उसावा की वर्षा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में गीता वजीरगंज प्रथम, अर्शूल वजीरगंज द्वितीय, महक कादर चौक तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में वजीरगंज की गीता पुत्री नेकराम प्रथम, उसावा की रेनू द्वितीय, वजीरगंज की गीता तृतीय स्थान पर रही। खो खो प्रतियोगिता में उझानी की सीमा और पार्टी प्रथम वह अंबियापुर की रुबी एंड पार्टी उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कादर चौक प्रथम वी सलारपुर उपविजेता रहा इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत राठोर, भूपेंद्र सिंह, गौतम प्रकाश, जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा , उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, दुष्यंत रघुवंशी, प्रदीप गुप्ता, किरण सिसोदिया, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, सुदेश मिश्रा, संतोष उपाध्याय, विजय मिश्रा, संजय यादव, कमलेश, प्रभात कुमार, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, वीना राठौर, प्रीति राठौर, सुरेश पाल सिंह, सत्यवीर, अराफात खान, हरीश यादव, सुरजीत सिंह, सोमेश चन्द्र, कामेंद्र शर्मा, दीपेश, रामावतार, ब्रजेश यादव, अशोक यादव, कुंवर पाल, आयुष भारद्वाज समेत समस्त खेल अनुदेशकों एवं खेल शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन डॉ0 जुगल किशोर, अनुराग यादव एवं कामिनी राठौर ने संयुक्त रूप से किया।