बरेली । राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के साथी नवीन मल्होत्रा जो कुमार ट्रेडर्स शाहगंज में अपनी फॉर्म चलते हैं किसी पार्टी से पेमेंट आने पर 1,68000 का चेक उन्होंने एचडीएफसी बैंक को दिया था जो आज तक क्लियर नहीं हुआ है और तमाम कई जगह शिकायत करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह चेक कहीं पंजाब में केश हो चुका है यह बैंक का फाल्ट है बैंक जांच करें लेकिन एक हफ्ते के अंदर व्यापारी का पैसा उसके अकाउंट में जमा करें यदि ऐसा नहीं होता है तो व्यापार मंडल के साथी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, महानगर प्रभारी महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने बताया हमारा व्यापारी कई बार शिकायत कर चुका है जिसको सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई गई उसे फुटेज में उनके व्यक्ति द्वारा चेक मत पेटी में डालते हुए पाया गया है उसके बाद चेक कहां कैसे दूसरों को खातों में कैश हुआ है यह बैंक जाने क्योंकि बैंक की तरफ से फॉल्ट है आज 1 महीने से ऊपर हो चुका है कितना बड़ा अमाउंट है व्यापारी का नुकसान हो रहा है व्यापार का भी और ब्याज का भी बैंक इस पेज को तत्काल बताएं और अपनी जांच प्रक्रिया को आगे कर जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा व्यापार मंडल धरना करने को मजबूर होगा, जिला महामंत्री अनिल पाटिल ने कहा इस तरह की घटनाओं से बैंक की साख पर असर पड़ता है और व्यापारी और बैंक के विश्वास में कमी आती है। नीरज चौरसिया , संजय गोयल , अनिल पाटिल ,यश ढंग , अमित मिश्रा ,राजेश सक्सेना पन्नू , राम प्रकाश शर्मा , इरशाद , इमरान खान ,विकाश वर्मा , गिरीश मक्कड़ , मयंक कठेरिया, संजीव मेहरोत्रा , सुशील अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।