बिल्सी। बाबा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 3 एवं कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने ग्राम दिधोनी स्थित ओम साईं राम ईंट भट्टे का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने ईंट बनाने व ईंट में उपयोग होने वाले तत्वों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान छात्र छात्राओं ने ईंट बनाने की प्रक्रिया को सीखा समझा तथा भट्टे पर मिट्टी द्वारा कच्ची ईंट बनाने की प्रकिया को देखा तथा छात्र छात्राओं ने मिट्टी को सांचे में डालकर कच्ची ईंट बनाय़ी | भट्टे पर उपस्थित मुनीम ने बच्चों को बताया कि कच्ची ईंट को कैसे कच्ची मिट्टी से बनाया जाता है तथा बनाने के बाद दो दिन तक धूप में सुखाया जाता है तथा बच्चों ने चिमनी के कार्य को देखा की किस तरह वहाँ ईंट को पकाया जाता है। तथा चिमनी से बनने के बाद कितने समय में और किस प्रकार ईंट को निकाला जाता है | विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि शैक्षिक दौरे पर, छात्रों को शिक्षण की विभिन्न शैलियों का अनुभव होता है और उनके अध्ययन के विषय का एक नया पक्ष देखने को मिलता है। जब छात्र उन चीज़ों को देखने, छूने और सूंघने में सक्षम हो जाते हैं जिनके बारे में उन्होंने किताबों में सीखा है, तो वे अपनी पढ़ाई के लिए गहरे संबंध और अधिक प्रेरणा के साथ कक्षा मे लौटते हैं। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि एक सामान्य कहावत है “मैं सुनता हूं और भूल जाता हूं, मैं देखता हूं और मुझे याद रहता है, मैं करता हूं और मैं समझता हूं,” इसी तरह बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ कार्यों को करते देखना या कार्यों को स्वयं करने से वे अधिक जल्दी सीखते है। इसलिए विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों को सर्वांगीण विकास संभव हो सके | इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा अमर सक्सेना, प्रखर रस्तोगी, स्वाति साहू, ललित यादव, हरवंश वशिष्ठ, सचिन सिंह, नीलम शर्मा महीपाल आदि उपस्थित रहे |