बदायूँ। बी0आई0एम0टी0 कालेज में आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन अरविन्द गुप्ता ने सभी छात्र- छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को इस अवसर पर शपथ दिलाई। महाविद्यालय के निदेशक अक्षज रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैली इस कुप्रथा को समाप्त करना है एवं सभी को जागरूक करना है। महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री आशीष सिंघल ने कहा कि – बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का हमें कोई अधिकार नही है हमंे सरकार के कार्यक्रम में पूरा सहयोग करना चाहिए और उस कार्य को सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक आशीष सिंघल, विकास आहूजा, अक्षज रस्तोगी, कॉलेज डीन अरविन्द गुप्ता, कन्ट्रोलर एस0एन0 श्रीवास्तव चीफ-प्राक्टर सौरभ सक्सेना, सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन नीतू सिंह ने किया।