बरेली । दवा लेकर घर वापस जा रही वृद्ध महिला सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव सितरा निवासी 60 वर्षीय नन्ही देवी पत्नी स्वर्गीय मोतीराम दवा लेने नवाबगंज गई थी नवाबगंज से दवा लेकर शाम को वापस घर आ रही थी गांव सितरा के पास टैम्पो से उतरकर सड़क पार कर रही थी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी नन्ही देवी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया परिवार वाले नन्ही देवी को बरेली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।