बरेली। दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए विश्व वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को “विश्व दिव्यांग दिवस’ के रूप मनाता है। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान प्रतिवर्ष विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता है। जिनका उद्देश्य जनमानस में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति जागरूकता, भेदभावपूर्वक व्यवहार, नकारात्मक दृष्टिकोण हो हटाना व इसके साथ साथ इन व्यक्तियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाना एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए “अधिकार सप्ताह” करके एक सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो दिनांक 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। इस क्रम में आज आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को विभिन्न प्रकार के पुरुस्कार प्रदान किए गये। संस्थान की निदेशिका शाश्वती नन्दा ने इस सप्ताहिक कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के लिए, प्रशासक हर्ष चौहान, पुनर्वास अधिकारी एकराम सिंह, प्रधानाचार्या सोनल भाटिया, रूकसार खान, हेमा चौहान, फारिया, सोनम पाण्डेय, नाजिया इरफान, रजनी गंगवार, काजल यादव, मोहम्मद गौहर अब्बास, सिकन कुमार सामन्तरे, समन्वयक, डी एड विशेष शिक्षा एवं संस्थान के स्पेशल छात्र एवं छात्राओं आदि को अग्रिम शुभकामनाएँ प्रदान की।