बदायूँ। उस्ताद तालिब हुसैन सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी द्वारा आयोजित “एक शाम उस्ताद तालिब हुसैन सुल्तानी के नाम”कल रात संपन्न हुआ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अपर पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी रही विशेष अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर नम्रता सिंह और एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता एवं समाजसेवी फखरे अहमद शोबी, उद्योगपति रईस अहमद और डॉ० शकील अहमद रहे । कार्यक्रम का संचालन ज़ोएब रसूल ने किया ! कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी सिटी में फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुरुआत तनय रस्तोगी ने तबला वादन से की उसके बाद दिल्ली से पधारे शास्त्रीय गायक शाहबाज हुसैन नियाजी ने अपने सुरो से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने खयाल गाकर कार्यक्रम का समां बांध दिया उन्होंने गया “सजनवा आयो मूरे मंदिरवा” इसके अलावा दिल्ली से ही पधारी सूफी गायिका सार्मिष्ठा गोस्वामी ने “छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाकर” गाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया बदायूं से दानिश बदायूंनी में कॉल गाकर कार्यक्रम की शान बढ़ाई उन्होंने पढ़ा “तन में अली अली तो ज़ुबा पर अली अली मर जाओ तो कफ़न पर लिखना अली अली”इसके बाद मुंबई के जाफर साबरी ने भी यह गज़ल पढ़कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और आखिर तक श्रोता कार्यक्रम में डटे रहे ।कार्यक्रम के आयोजक नितिन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।