भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमे भक्त, भक्तिमय हुआ माहौल
बरेली। विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति, बरेली के तत्वावधान में नाथ नगरी के शिव एवं शक्ति के उपासकों की अपार श्रद्धा एवं भक्ति की प्रेमभावना से प्रेरित होकर महान प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा ने त्रिवटीनाथ, बरेली मंदिर प्रांगण में ” एक शाम – शिव और शक्ति के नाम ” पूर्ण रात्रि जागरण में पधार कर मां दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान किया। लखवीर सिंह लक्खा ने रात्रि 9 बजे अपने भजनों की शुरुआत की। ” प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी “, ” मेरी मैया ने ऐसी सौगात दे दी ” जैसे भजनों को सुनकर त्रिवटीनाथ मंदिर प्रांगण पूरा भक्तिमय हो गया। उनके द्वारा गाए भजन कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम पर पूरा पंडाल तालियों से गूँज उठा। रात्रि 1 बजे तक श्री लक्खा जी के भजनों पर पूरा प्रांगण भक्ती के रस में झूमता रहा। इस पूर्ण रात्रि जागरण में लखवीर सिंह लक्खा के परम शिष्य एवं भजन गायक सत्यप्रकाश सत्यम, भजन गायक आशीष जौहरी, अनंत मिश्रा, अपर्णा मिश्रा भी महामाई का गुणगान किया। पूर्ण रात्रि जागरण की शुरुआत शाम 6 बजे पूजन के साथ आरंभ हुई तत्पश्चात ज्योति प्रकाश के बाद भजन गायक अनंत मिश्रा ने गणेश वंदना एवं गुरु वंदना सुनाकर भक्तों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद भजन गायक आशीष जौहरी ने ” चला मैया जी के नाम का जहाज ” एवं ” फैसला करके ये आज आए हैं हम ” भजन सुनाकर लोगों को एक बार फिर से झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायिका अपर्णा मिश्रा ने भी अपनी मधुर आवाज में भजन सुनाकर सभी को भक्ती का रसपान कराया। रात्रि 2 बजे से उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध तारा – रुक्मण कथावाचक अशोक कुमार जौहरी ने अपनी वाणी से भक्तों को कथा का रसपान कराया। श्री श्याम सहारा सेवा समिति के प्रधान सत्यप्रकाश सत्यम ने बताया कि लखवीर सिंह लक्खा का बरेली से एक विशेष प्रेम है एवं भक्तों को अपने भजनों द्वारा भक्ति का रसपान कराने के लिए बरेली आते रहेंगे।उन्होंने कहा कि उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी के कथनानुसार सनातन धर्म के प्रसार हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर के प्रांगण में आयोजित होते रहने चाहिए एवं उन्हीं के कथन से प्रेरित होकर श्री श्याम सहारा सेवा समिति ने श्री त्रिवटीनाथ, बरेली मंदिर प्रांगण में ” एक शाम – शिव और शक्ति के नाम ” पूर्ण रात्रि जागरण का आयोजन किया। श्री श्याम सहारा सेवा समिति के सचिव कंवल सिंह के अनुसार भक्तों के लिए इस पूर्ण रात्रि जागरण में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रखा गया ताकि किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी के वासियों के लिए समय-समय पर ऐसे भक्तिमय आयोजन श्री श्याम सहारा सेवा समिति द्वारा किए जाते रहेंगे, साथ ही उन्होंने सभी बरेली वासियों का अपार सहयोग के लिए हार्दिक आभार भी व्यक्ति किया। समिति के कोषाध्यक्ष आशीष जौहरी ने कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु सभी सहयोगियों को धन्यवाद प्रकट किया। आध्यात्मिक दर्पण चैनल ने पूर्ण रात्रि जागरण का सीधा प्रसारण किया। इस अवसर पर बरेली महापौर उमेश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष – ब्रजक्षेत्र भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य, शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना, श्रुति गंगवार, बरेली बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, बाम्बे हौजरी से राकेश सेठी, बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार,डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, सत्यप्रकाश सत्यम, कवल सिंह, आशीष जौहरी, सौभाग्य सक्सेना ‘ काकू ‘, युवराज, जितेन्द्र मिश्रा, जीतेश विग, ख़ुशहाल विग, दीपक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।