बरेली। मोहल्ला मलूकपुर में आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये लगे शिविर में ज़रूरतमंदों की सेवा हेतु आँखों की समस्त बीमारियों के मरीज़ो ने शिविर में पहुँचे मरीज़ों ने आँख की जांच एवं दवाई निःशुल्क प्राप्त की, जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद की शिकायत है उनके ऑपरेशन होंगे। शिविर का शुभारंभ जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने किया,उन्होंने कहा कि जनसेवा टीम हमेशा ही मानव सेवा और सौहार्द के लिये काम करती रही है,ज़रूरतमन्दों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किये जा रहे है आगे भी अलग अलग क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिये शिविर लगाए जाएंगे।शिविर में डॉ आफताब आलम ने बताया कि लगभग 435 मरीज़ कैम्प में पहुँचे।और विभिन्न जाँचो के साथ साथ दवाइयां निःशुल्क दी गई। शिविर की टीम में पम्मी ख़ाँ वारसी,पार्षद सलीम पटवारी,हाजी उवैस खान,ताज खान,डॉ नासिर आलम,डॉ नदीम अख्तर,हाजी शाहबाज़ खान,डॉ रागिब अंसारी,तारिक़ सिद्दीकी,वसीम,डी आर एक्स सादिक,फारूख खान,सय्यद शाबान अली,वसीमअल्वी आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में मलूकपुर,कुँवरपुर,घेरशेख मिट्ठु, ज़खीरा,रेती,जसौली,खन्नू मोहल्ला, फूटादरवाज़ा,फूलबलान,बिहारीपुर, सिटी,किला,सोदागारान, बमनपुरी आदि क्षेत्रों के मरीज़ों ने शिविर में पहुँचकर जाँचे करवाई।सय्यद शाबान अली ,ताज खान की देखरेख में शिविर लगाया गया।