भारत विकास परिषद शाखा गौरी शंकर का “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हुआ
बदायूँ। भारत विकास परिषद, शाखा गौरी शंकर का आज शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । शाखा के अध्यक्ष वीरेश कुमार वार्ष्णेय द्वारा अपने उदगार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन कार्यक्रम भारत विकास परिषद का एक सतत् कार्यक्रम है जो प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम को संपन्न करने का उद्देश्य छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करना है एवं गुरुओं के प्रति छात्रों का आभार एवं सम्मान व्यक्त करना है । कार्यक्रम में परिषद द्वारा 1 अक्टूबर को आयोजित कराई “भारत को जानो प्रतियोगिता” के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी छात्र जो भारत को जानो प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया एवं सभी को एक-एक श्रीमद भगवत गीता नामक पुस्तक भेंट की एवं विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी सदस्यों का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में प्रतियोगिता में भाग लेने का साहस पैदा होता है एवं अभूतपूर्व ज्ञानवर्धन होता है । उन्होंने आज का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । आज के सभी पुरस्कार नगर के अंकित वर्मा के द्वारा उपलब्ध कराए गए । कार्यक्रम में परिषद के सचिव अजय कुमार सक्सेना द्वारा छात्रों को आहवान किया गया कि इसी प्रकार भविष्य में परिषद की सभी प्रतियोगिताओं में पूरे उल्लास के साथ सहभागिता करें क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में सहभागिता करने से छात्रों में जहां मनोबल बढ़ता है वही अभूतपूर्व ज्ञानवर्धन होता है साथ ही भविष्य में परीक्षाओं में सम्मानित स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरणा प्राप्त होती है। परिषद की ओर से वीरेश कुमार वार्ष्णेय, अजय कुमार सक्सेना, चंद्र प्रकाश गुप्ता, राम अवतार गुप्ता, अंकित वर्मा, डी के गुप्ता एवं दीप्ति गुप्ता ने सहभागिता की ।
भारत विकास परिषद की ओर से 28 नवंबर को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम मिशन इंग्लिश स्कूल में आयोजित होगा