बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के संबंध में समस्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक एससीईआरटी डाॅ पवन सचान के द्वारा डायट बरेली में बरेली मंडल के समस्त संबंधित शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले सर्वेक्षण में गोपनीयता, शुचिता तथा तटस्थता के साथ त्रुटि रहित आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड इन्वेस्टिगेटर का इस परीक्षा में कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, वह निश्चित तौर पर परीक्षा की गुणवत्ता को अच्छा बनाए रखते हुए जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आकलन पूरे प्रदेश की शैक्षिक स्थिति को स्पष्ट करेगा। डायट प्राचार्य कल्पना सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक डाॅ पवन सचान के डायट बरेली आगमन पर हर्ष जताया तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों से परीक्षा की पूर्ण तैयारी समय से कर लेने के निर्देश दिए। एडी बेसिक बरेली मंडल अजीत कुमार द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जनपद पीलीभीत के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल मिश्रा, जनपद बदायूं के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि रत्नेश कुमार सक्सेना, एडी बेसिक बरेली मंडल अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली संजय सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार, रोशनी सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी बरेली जनपद, समस्त डायट प्रवक्ता एवं बरेली जनपद के समस्त एसआरजी उपस्थित रहे।