बरेली । भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और प्रतिनिधि पार्षद पति सभी ने मिलकर पार्षद पति चंद्रपाल राठौर के नेतृत्व में अवैध संडे बाजार सैटलाइट से श्यामत गंज तक का हटाने की मांग जिला अधिकारी कार्यालय में की। चंद्रपाल राठौर ने बताया कि सैटेलाइट बस स्टैण्ड से श्यामतंगज रोड जो कि शहर के बीचो-बीच में आता है यहाँ पर हर सन्डे को रोड पर ही बाजार लगता है। वैसे ही इस रोड पर ट्राफिक का बहुत आना जाना है कई बार एम्बुलेन्स जाम में फस चुकी है। किसी मरीज की जान भी जा सकती है और कई एक्सीडेन्ट भी हो चुके है। ज्यादातर सभी छोटे-बड़े अधिकारियो का प्रति दिन इसी रोड से होकर गुजरना पड़ता है। पर कोई कार्यवाही नही होती है। पहले यह बाजार मधुबन टॉकिज के ग्राउन्ड में लगाया जाता था। पार्षद छंगामल मौर्य ने मांग की है कि अवैध सन्डे बाजार को कौन लगवाता है इसकी उगाई की जांच होनी चाहिए। पूर्व में भी एसएसपी से शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी लगातार अवैध सन्डे बाजार लगता चला आ रहा है। पूरा शहर जाम से परेशान है। शिकायत करने बालों में चंद्रपाल राठौर पार्षद पति भाजपा महानगर उपाध्यक्ष , पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल वार्ड 17, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह भाजपा किसानमोर्चा , पार्षद छंगामल मौर्य, हरिशंकर राजपूत पार्षद वार्ड 57से , ऋषभ मल्लाह पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 1से , ओमप्रकाश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष भाजपा ओबीसी , मुनीश गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, उमेश गंगवार वार्ड 37 के पार्षद पति ।