चित्रकला एवं संगीत के विद्यार्थियों ने युवा महोत्सव में किया प्रतिभाग

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के चित्रकला एवं संगीत विभाग द्वारा “मेरा युवा भारत “के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला एवं लोकगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री के पंच प्रण की थीम पर 11 विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पेंटिंग, कविता लेखन ,कहानी लेखन, भाषण ,मोबाइल फोटोग्राफी, एकल लोकगीत ,एकल लोक नृत्य, समूह लोकगीत ,समूह लोक नृत्य, एकल और समूह विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस अवसर पर कॉलेज के चित्रकला विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना गर्ग के निर्देशन में विभाग के चार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बीए पंचम सेमेस्टर के शशांक शुक्ला, सबा ,निहारिका शुक्ला और तृतीय सेमेस्टर की वैष्णवी राठौर शामिल रहीं । पंचप्रण विषय पर सुंदर ,व्याख्यात्मक, वर्णनात्मक एवं आकर्षक चित्रों का निर्माण कर बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी राठौर ने जिला स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पंचम सेमेस्टर की छात्रा सबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रतिभा सक्सेना के निर्देशन में 10 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर से मोहनी प्रजापति, नेहा, पूनम, वेदांती, शिवांगी, दीपिका, संध्या, क्रांति एवं धर्मवीर शामिल रहे। लोकगीत प्रतियोगिता में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राकेश कुमार आजाद ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके महाविद्यालय की छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश कुमार मिश्रा ने छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके कार्य की बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया ।