बरेली। एसएसपी ऑफिस पहुंची थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव सैदपुर खजुरिया निवासी शाहीन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है और बताया कि उसके भाइयों ने उसके द्वारा अपना हिस्सा मांगने पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। थाने में शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई। वह कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत कर चुकी है परंतु आरोपी भाइयों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शाहीन ने बताया कि उसने 15 वर्षों तक कारचोबी का काम कर 12 लाख रुपए अपनी शादी से पहले इकट्ठा किए थे ,उसके बाद सभी ने सम्मिलित एक प्लॉट खरीदा और कहा कि इसमें सभी का बराबर का हिस्सा है, अब उसकी कीमत बढ़ गई तो उसके भाइयों की नियत खराब हो गई। इसी बीच उसकी शादी हो गई , जब उसने अपने हिस्से का प्लॉट मांगा तो उसके भाइयों ने पहले तो टरकाना शुरू कर दिया उसके बाद जब उसने घर जाकर अपने हिस्से के प्लाट की मांग की तो उसके भाइयों ने उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसके दो जगह चाकू लगा है। शाहीन का कहना है कि उसने इसकी शिकायत थाना बिथरी चैनपुर पहुंचकर की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद वो कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत कर चुकी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज उसने पुनः एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत कर आरोपी भाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।