बरेली। भोजीपुरा पुलिस टीम ने मंगलवार को अभियुक्त फिरासत पुत्र अब्बन निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा को हाईवे से सैदपुर चुन्नीलाल व नवदिया सिधाई जाने वाले रास्ते पर मय 11.370 किग्रा गांजा नाजायज व एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना भोजीपुरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि ट्रक चालक झारखण्ड से अपने ट्रक में गांजा छुपा कर लाते है, जिनसे मैं इकट्ठा गांजा खरीदकर उसकी एक या दो ग्राम की पुडिया बनाकर फुटकर में हाईवे किनारे ढाबों पर घूम घूम कर बेच देता हूं, जिससे मुझे काफी मुनाफा होता है। इससे पहले भी मैं वर्ष 2022 मे पकडा गया था तथा 11 महीने जेल में रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, उनि तेजपाल सिंह, उनि सन्देश सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार , वीशू कुमार , रिंकू भाटी , हिमाशुं डींगरा , सचिन कुमार, महिला कांस्टेबल पूर्णिमा मौजूद रहे।