सहसवान। एक व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेज कर अपनी नगरपालिका द्वारा आवंटित दुकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। नगर के मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी वृद्ध अच्छन खां पुत्र सददन ने महामहिम राज्यपाल एसएसपी सहित बरिष्ठ अधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि काफी साल पहले उसे सब्जी मंडी में नगरपालिका द्वारा किराए पर दुकान आवंटित की गई थी। जो एक मात्र कमाई का जरिया थी आरोप है कि 28/29 मई की रात तीन लोगों ने उसकी दुकान के ताले तोड़ कर सामान निकाल लिया और दुकान में अपने ताले डाल दिए। सुबह सूचना मिलने पर वह पहुंचा तो आरोपित वहां मौजूद थे। आरोपितों ने पीडित को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने एसएसपी समेत विभिन्न उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।