पुलिस ने तीन जायलो बरामद कर चार को जेल भेजा बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र में चोरी के संदिग्ध वाहनों के चेसिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबरों को धोखाधड़ी, कूट रचना करके विभिन्न कारों पर लगाकर गाड़ियों को असली के रूप में बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। उनके कब्जे से तीन जायलो कार के अलावा बदलने वाले उपकरण भी बरामद किया है। सीओ अनिरुध्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों बिल्सी कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी अभियुक्त रिजवान पुत्र इसरार, परौली निवासी मोहम्मद अरशद पुत्र बलाकत अली, नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद पुत्र अलीजान और बदायूं के मोहल्ला नाहर खां सराय कचहरी रोड सुनील पुत्र हरीशचंद्र मौर्य को बीती नगर के बाईपास मार्ग पर हनुमान मूर्ति के निकट से एक कार में कुछ उपकरण को बदलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरोह के सदस्यों को गाड़ियों में रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर तथा उपकरणों को और अन्य पार्ट्स को एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में धोखाधड़ी करके कूट रचना करके बदलते हुए उपकरणों समेत तीन जायलो कार, नंबर बदलने के उपकरण बरामद किया गया। सीओ ने बताया कि यह नया तरीके का गिरोह सामने आया है। जो क्षेत्र में लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।