सहसवान । शनिवार को तहसील सभागार मे एसडीएम ज्योति शर्मा ने आगंबाड़ी और आशाओं के सभा का आयोजन किया जिसमे उनहोने सभी आगनबाडियों और आशायो को निर्देश दिये गए कि निगरानी समिति के साथ धर्म गुरुओं संभ्रांत व प्रभावशाली व्यक्तियों वार्ड मेंबरों , कोटेदारों के सहयोग से कोबिड़ का टीका लगवाने के लिए जागरूक करें हताश एवं निराश न हों जिनकी आयु पेनतालीस वर्ष या इससे अधिक है उनकी लिष्ट बना लें और उनका वेक्सीनेशन कराएं । जिनकी आयु अट्ठारह वर्ष है उनका रजिशटेशन शुरू करा दें उनको एक जून से टीके लगाए जाएँगे । सीडीपीओ सतीश चंद्र ने सभी आगंबाड़ी और आशाओं से कहा कि अपने क्षेत्रों मे पहुँचकर लोगों को समझाएँ कि वेक्सीनेशन लगवाने को लेकर फेलाई जा रही अफवाहे निराधार है वेक्सीनेशन से किसी तरह की हानि नहीं होगी ये पूरी तरह सुरक्षित है । कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रही कोविड वैक्सीन लगवाए जाने के लिए लोगों से घर घर जाकर संपर्क करते हुए उन्हें वैक्सीन के प्रति जागरूक करें । इस मौके पर सीडीपीओ सतीश चंद्र , मुख्य सेविका ममता कनोजिया ,कानूनगो सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे ।