इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर की कार ने मारी टक्कर एक महिला की मौत, तीन घायल
बरेली। सड़क किनारे लकड़ी उठा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही तीनों गंभीरो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार हरदोई के बाहरपुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह शहर में रहकर कानों की सफाई का काम करते हैं। उनकी पत्नी 32 वर्षीय रूबी घर पर रहती है। शनिवार सुबह है कैंट इलाके में नटराज टॉकीज के पास सड़क किनारे लकड़ी उठा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार आ रही इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला यह हैं कि इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी साथ ही एक अन्य कार में भी टक्कर हो गई ।

इस घटना में एक महिला की मौत हो गई । साथ तीन अन्य लोग भी घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई उस समय इनकम टैक्स के विभाग के इंस्पेक्टर की गाड़ी का ड्राइवर तेजी से गाड़ी चलाते हुए नटराज सिनेमा चौराहे के पास गुजर रहा था , इसी दौरान उसे नींद की झपकी आई उसने एक मोटर साइकिल के साथ एक कार को टक्कर मार दी , कार सवार ने इस दौरान अपनी कार को पीछे किया तो कार के पीछे बैठी घुमन्तु जाति की महिला रूबी की मौत हो गई साथ अन्य तीन लोग भी घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद इनकम टैक्स की गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ प्रदीप कुमार वास्तव ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के साथ कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। घटना के सबन्ध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।













































































