बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा के निर्देशन में मतदान जागरूकता के तहत मतदान पंजीकरण थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रावर्धन शर्मा महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक छात्रा जिनका मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं है, वह बीएलओ से या ऑनलाइन अपना पंजीकरण करें तथा जो छात्रा हैं 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की हो रही है वह भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकती हैं ।तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिलाओं की संख्या मतदाता सूची में बहुत कम है मतदान जागरूकता का उद्देश्य महिलाओं की संख्या को बढ़ाना एवं देश के नेतृत्व में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। महिलाओं की भागीदारी सरकार में प्रमुख स्थान रखती है। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा ने बताया है कि मतदान द्वारा हम अपनी बात सरकार तक रखने एवं अपने हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों को चुनने का एक तरीका है। मतदान सरकार चुनने की एक प्रमुख प्रक्रिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की अधिकारी डॉक्टर अनीता सिंह ने बताया कि मतदान जागरूकता कार्यक्रम तभी सफल होगा जब 18 वर्ष पूर्ण वाली सभी छात्रों का नाम शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण सूची में शामिल हो।राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति वर्मा ने बताया कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है ।मीडिया प्रभारी डॉ इति अधिकारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।