बरेली। नगर निगम के ग्रह कर के गलत बिलों के संशोधन के लिए दुर्गाबाड़ी रामपुर बाग में राजेश अग्रवाल पार्षद की देखरेख में जोन 2 का कैम्प लगाया गया , जिसमें लगभग 20 वार्ड के गलत विलों का सुधार किया गया, लगभग 15 से 20 लाख रुपए का कर कैम्प में जमा हुआ। जनता के विलों को सुधार करने में केवल 10 से 15 मिनट लग रहे थे विल के सुधार के बाद कर दाता बहुत खुश थे। राजेश अग्रवाल ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि स्वकर फॉर्म से कर जमा करना जनता के लिए बहुत बड़ी सुविधा दिलवाई है जो शीघ्र समाप्त हो जाएगी , यदि जनता अपना शोषण नहीं करना चाहती है तो इस योजना का लाभ ले और छूठ का भी लाभ ले कैंप में तीन सेट कंप्यूटर का पूरा नगर निगम का अमला था। पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया सुबह 10:00 बजे से नगर निगम का यह कैंप लगाया गया हैं यहां पर सैकड़ों लोग आकर अपने बिल ठीक कराए हैं और बिल अपने जमा कर रहे हैं यहां पर जो जनता आ रही है कम समय में उनका काम हो रहा है और जनता खुश होकर जा रही है यह कैम्प दूसरा है पहला कैंप ओबराए आनंद होटल में लगाया गया था दूसरा कैम्प रामपुर गार्डन दुर्गाबाड़ी म लगाया गया है जनता से अपील है ज्यादा से ज्यादा लोग आकर अपने बिल ठीक करा ले और बिल जमा कर दे जो छूट मिल रही है वह छूट बाद में नहीं मिलेगी। रामपुर गार्डन निवासी चंद्रप्रकाश ने बताया ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का सेम एरिया लिख दिया गया था इसलिए बिल बहुत ज्यादा आया था बिल ठीक कराने आया हूं और मेरा बिल ठीक हो गया है मैने बिल भी जमा कर दिया। रामपुर गार्डन निवासी संदीप मेहरा ने बताया हमारे क्षेत्र के पार्षद राजेश अग्रवाल है उन्होंने नगर निगम का एक कैंप हमारी दुर्गाबाड़ी में लगाया है हम अपना बिल ठीक करने के लिए आए हैं उसके बाद दिल को यहां पर जमा कर देंगे। कैम्प में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा, टैक्स सुपरिंटेंडेंट मुन्ना राम, इंस्पेक्टर पूजा गुप्ता, जीआईएस इंचार्ज गंगाधर मिश्रा आदि प्रमुख थे।