बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पूछताछ में बताया गनपत द्वारा एक पौधों की नर्सरी सरदार नगर भमौरा के पास रोड के किनारे चलाई जा रही है। नर्सरी की आड में गनपत द्वारा अपने लडके वीरु उर्फ वीरपाल के सहयोग से सगे रिश्तेदार डालचंद के साथ झारखण्ड राज्य के गिरडीह से अफीम खरीदकर ट्रेन व रोडवेज यातायात के साधन बदल-बदल कर कम कीमत में लाया जाता है और यहाँ लाकर उसमें कट व पावर पाउडर मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ाकर महंगे दामों में पंजाब व अन्य स्थानों पर रेलवे व खुद के साधन से सप्लाई की जाती है। झारखण्ड से अफीम लाने का कार्य वीरु उर्फ वीरपाल तथा डालचंद द्वारा किया जाता है तथा यहां सप्लाई का काम गनपत व सुमित वर्मा द्वारा स्कूटी से एवं ट्रेन के माध्यम से की जाती है। आज भी यह तीनों लोग अफीम को डालचंद के घर से लेकर विलयधाम होकर मुख्य रास्ते से शाहजहांपुर के लिए जा रहे थे कि पकडे गये। गनपत व डालचंद एक दूसरे के साढू हैं तथा वीरु उर्फ वीरपाल पकडे गये अभियुक्त सुमित वर्मा का मोसा है। पूछताछ में ही यह बात आयी कि पकडे गये अभियुक्त एवं भागे अभियुक्त तथा जिसको सप्लाई दिया जाना था यह सभी अभियुक्त नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते है, ताकि यहाँ की पुलिस या अन्य किसी व्यक्ति को शंका न होने पाये। उक्त सभी नम्बरों को चिह्नित कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।