बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने लाखों की स्मैक सहित एक को पकड़ा वांछित की तलाश जारी गुरुवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम लखनऊ की बरेली इकाई मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश के दौरान पुलिस ने माधोपुर अंडर पास के नीचे से फकरुददीन पुत्र कल्लू खांन निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा फतेहगंज पश्चिमी को 116 ग्राम अवैध स्मैक मय 1790 रुपए नगद एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट मे चालान किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान माधोपुर अंडर पास के नीचे से से 116 ग्राम अवैध स्मैक नगद 1790 रुपए व मोटर साइकिल के साथ फकरुददीन पुत्र कल्लू खांन को किया गिरफ्तार जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 13 लाख 92 हजार बताई गई है। पुलिस की जांच पड़ताल में यह सामने आया कि आरोपी फकरुददीन पुत्र कल्लू खांन यह स्मैक जाकिर रूहानी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी वार्ड 14 फतेहगंज पश्चिमी से खरीद कर महंगे दामों में बेच देता था पुलिस ने जाकिर रूहानी को वांछित किया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया एक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है बह भी जल्द पकड़ा जाएगा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में- थानाअध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा एसआई योगेश कुमार एसआई प्रदीप कुमार महिला उपनिरीक्षक स्नेहा लौर हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार कांस्टेबल इरशाद सरवर शामिल रहे।