बदायूँ। कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज लोकनिर्माण विभाग स्थित संघ कार्यालय पर बैठक की।।निर्णय लिया गया की जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तव तक निविदा का बहिष्कार जारी रहेगा।ठेकेदारों ने कहा कई सड़के बरसात में डूबने , कस्बा और बाजार में जल भराव के कारण खराब होती हैं। पूर्व से व्यवस्था लागू पीएमजीएसवाई पैटर्न को ही अपनाया जाए और वही दरे दी जाए* ठेकेदारों ने कहा कोषागार प्रणाली के कारण पार्ट 2 पार्ट 5का भुगतान न होना डिपॉजिट मत का भुगतान न होना विटुमिन बुकिंग का भुगतान न होना लैप्स धनराशि का भुगतान न होना भी बड़ी समस्या है। 12 सितंबर को बरेली और प्रदेश के प्रत्येक जोन मे दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई या सुनवाई नही हुई है। 12 सितंबर को 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रत्येक जोन में एकदिवसीय धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम किया गया था जिस पर आज तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया ऐसी स्थिति में प्रदेश संगठन के आह्वान पर निविदा का बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।