बरेली । नेता प्रतिपक्ष ने पुलिसकर्मियों के निलंबन पर कहा है कि सपा की चिंता सही साबित हुई है। जिस तरह सपा ने गड़बड़ी की आशंका की बात कही थी वह सही साबित हुई है। मुख्यमंत्री जी दरोगा की तरह काम कर रहे है। पुलिस भी उनके लिए काम कर रही है। माता प्रसाद पाण्डेय ने मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हो रहे उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है कहां पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को घर से वोट डालने के लिए नहीं जाने दे रही है। वोटर की आईडी छीन ली गई है पुलिस के संरक्षण में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं पुलिस पर गुंडई दिखाकर मतदान करने का लगाया आरोप माता प्रसाद पांडे ने कहा कि प्रधानों के माध्यम से कोटेदारों के माध्यम से लोगों के वोटर आईडी मंगा ली है और पीठासीन अधिकारियों के पास हमारे लोगों को नहीं जाने दे रहे हैं और फर्जी तरीके से मतदान कर रहे हैं। बरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में कर रही है धांधली चुनाव आयोग ने पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है इससे क्या होगा किसी अधिकारी को सस्पेंड करते।