जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस का हुआ आगाज

WhatsApp Image 2024-11-18 at 16.36.03
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

चित्रकूट। परम पूज्य संत रणछोड़ दस जी महाराज द्वारा चित्रकूट के जानकीकुण्ड में स्थापित विश्व विख्यात सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ ‘विश्व मधुमेह दिवस अभियान 2024’ का हुआ आगाज जिसमें जनजागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक, स्लोगन आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। आपको बता दे कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘विश्व मधुमेह दिवस अभियान 2024’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्घाटन मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “मधुमेह से होने वाले नेत्र रोगों में तेजी से वृद्धि हो रही है ऐसे अभियानों से लोगों को समय पर जांच और उपचार का लाभ मिलेगा राज्य सरकार इस प्रकार की जनहितैषी पहलों को प्रोत्साहित करेगी।” कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों की टीम और आधुनिक चलित नेत्र परीक्षण वैन के माध्यम से लोगों की शुगर जांच और रेटिना की फंडस फोटो लेकर नेत्र रोगों की प्रारंभिक पहचान की गई। अभियान का उद्देश्य मधुमेह के कारण होने वाले नेत्र रोगों से बचाव और इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

इस अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जागरूकता वार्ताएं, सेमिनार, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन गतिविधियों के जरिए मधुमेह के खतरे, प्रबंधन, और नेत्र रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी साझा की गई। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बी.के. जैन एवं डॉ. अलोक सेन ने अभियान की सफलता पर कहा, “ऐसे कार्यक्रम लोगों को बीमारियों के लक्षण और इलाज की आवश्यकता के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। समय पर जागरूकता से नेत्रज्योति की हानि को रोका जा सकता है।” वही सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक डा इलेश जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता आती है जिससे समय से लोग चिकित्सालय में पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श करते हैं।इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र के हजारों लोगों को मधुमेह और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर श्री सदगुरू महिला समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन, जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक ए बी एस राजपूत,जनरल सर्जन डा पूनम आडवाणी, रेटीना नेत्र चिकित्सक डा सचिन शेट्टी, डा अमृता सहित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights