कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया विजयी सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत

बरेली । बी. बी.एल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड़ पर आयोजित बार्षिक स्पोर्ट्स डे पुरस्कार वितरण समारोह पर मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सपोर्ट में प्रतिभाग कर विजयी होने पर पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
बी बी एल पब्लिक स्कूल प्रबंधक के द्वारा कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इससे पहले कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर बार्षिक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को स्पोर्ट्स में भाग लेने के साथ विजयी होने पर बधाई दी और उन सभी का उत्साह वर्धन कर कहा कि शिक्षा हमारे बौधिक एवं मानसिक शक्ति का विकास तथा खेल हमारे शरीरिक शक्ति के विकास के साथ साथ प्रति स्पर्धा में भाग लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की इच्छा शक्ति को प्रदान करता हैं । उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं हमारे देश का भविष्य है इसलिए आप सभी का मानसिक शारीरिक विकास का होना इस बात का प्रमाण है कि हमारा देश सही राह पर जा रहा है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज हर खेल के लिए वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई है जिसकी सभी खिलाडियों को आवश्यकता थी और इसलिए हमारा देश खेल में भी लगातार स्वर्ण पदक जीत कर एक नया कीर्तिमान लिख रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाडियों से मिलकर बातचीत उनका सम्मान और उत्साह वर्धन करते हैं। कैंट विधायक ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बरेली से भी शिक्षा और खेल में यही छात्र छात्राएं प्रतिभागी बनेगें और विजयी होकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से पुरस्कृत होगें और अपने देश व माता पिता तथा स्कूल का नाम रोशन करेंगे। हम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कैंट विधायक ने सभी शिक्षकों को छात्र छात्राओं का गुरू होने का तो मुख्य दर्जा दिया ही उन्होंने कहा कि आप इन सभी बच्चों के माता पिता भी है क्योंकि आप ही इनका मार्गदर्शन कर रहे हैं इसलिए आप सभी से निवेदन है कि अग्रेजी भाषा के प्रयोग के साथ साथ अपनी मातृभाषा हिंदी संस्कृत को प्राथमिकता अवश्य दे क्योंकि जिस देश में उसकी मातृभाषा को प्राथमिकता दी जाती है वही देश विश्व के पटल पर अपनी नयी पहचान देते हैं और इतिहास रचते है। हम उम्मीद करते हैं कि हम और आप सभी मिलकर देश को विश्व में अपनी मातृभाषा के माध्यम से विशेष पहचान देते हुए अखंड भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता प्रदान करेगें। और देश को विश्व गुरु बनाऐंगे। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ अरुण सिंघल, सेक्रेटरी सर्वेश अग्रवाल, डॉ.पवन रमेश जैन, माधव, राघव व सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राऐ मौजूद रहे।