चंदौसी में योगी की राज्यमंत्री ने अपने पिता की दुकान ध्वस्त की,पहला हथौड़ा खुद मारा
चंदौसी। में नगर पालिका परिषद की ओर से पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने सुभाष रोड स्थित अपने पिता स्वर्गीय बाबूराम की दुकान पर खुद हथोड़ा चला कर नागरिकों को अभियान में सहयोग करने का संदेश दिया। सुभाष रोड पर उनके आवास के निकट स्थित दुकान में राज्य मंत्री के पिता कपड़ो पर प्रेस करने का कम करते थे। करीब चालीस साल तक उन्होंने इस दुकान पर काम किया था। अतिक्रमण की जद में उनकी दुकान भी आ गई। रविवार को राज्य मंत्री ने दुकान पर खुद हथौड़ा चला कर दुकान को धवस्त करने की शुरुआत की।इस दौरान राज्यमंत्री की आंखें नम हो गई। राज्यमंत्री ने कहा कि यह दुकान उनके पिता कि निशानी थी। कहा कि अपना शहर साफ स्वच्छ और स्वस्थ हो। इस मंशा से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान डीएम राजेंद्र पैंसिया, डिप्टी कलक्टर व ईओ विनय मिश्रा उपस्थित रहे। दिनभर दाैड़ी जेसीबी, जगह-जगह तोड़फोड़ पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जेसीबी ने जगह-जगह फोड़फोड़ की। लोग स्वयं ही अपने मकान और दुकान के आगे का अतिक्रमण हटाने में लगे हैं। मालगोदाम रोड पर स्टेशन से सड़क की दूसरी साइड बनीं दुकानें, बीयर बार और मकान तोड़ने की चेतावनी दी गई है। वहीं फव्वारा चौक, मुंसिफ रोड, सुभाष रोड समेत शहर के प्रमुख हिस्सों में अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं। कई जगह टीम की नोकझोंक भी हुई। शनिवार को मुंसिफ रोड से अभियान शुरू हुआ। डिप्टी कलक्टर व कार्यवाहक ईओ विनय मिश्रा की अगुवाई में पैमाइश की गई। न्यायालय के सामने बनी पालिका की दुकानें और सड़क किनारे अधिवक्ताओं के चेंबर को अवैध बताते हुए हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम शक्तिनगर, बहजोई रोड, यातायात चौराहा, संता मिल रोड होते हुए फिर मुंसिफ रोड पहुंची। सब्जी विक्रेताओं से फड़ हटाने के लिए कहा। उन्हें मुंसिफ रोड पर खाली जगह फड़ रेहड़ी लगाने के लिए कहा। यूनियन बैंक को जल्द खाली करने के लिए कहा गया है। जिससे उसके अगले हिस्से को तोड़ा जा सकें।
इसके अलावा शक्तिनगर में मकानों के हिस्सों पर लाल निशान लगाए गए। इन्हें तोड़ने के लिए कहा है, साथ ही चेतावनी दी कि अगर वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो पालिका की जेसीबी खुद निर्माण ध्वस्त करेगी। अतिक्रमण करने में पालिका सबसे आगे नौ दिन से चल रहे इस अभियान में फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, मुंसिफ रोड, बदायूं चुंगी समेत कई स्थानों पर पालिका की संपत्ति अतिक्रमण की जद में बताई गई है। वर्षों पूर्व इन दुकानों को आवंटन कर पालिका द्वारा लाखों रुपये न्यारे बारे कर लिए गए। सीधे साधे लोगों का फायदा उठाकर उन्हें बैनामे कर दिए, लेकिन अब सभी दुकान अवैध बताकर तोड़ी जा रही हैं। आलम हैं कि दुकानदार हाथों में कागजात लेकर अपनी बात कहना चाहते हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सिर्फ उन्हें चेतावनी दी जा रही है। मुंसिफ रोड पर चौड़ी होगी सड़क शहर का मुंसिफ रोड और संता मिल वाले रास्ते के अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। बीस से तीस फीट तक अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क का चौड़ीकरण होगा। साथ ही नाले का निर्माण भी होगा। इससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
बोले लोग, उजड़ गया शहर का दिल फव्वारा चौक को शहर का दिल कहा जाता है। बीते दस दिन पहले तक फव्वारा चौक गुलजार था। सुबह से लेकर शाम तक यहां भीड़ भाड़ दिखाई देती थी। अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद से अब यहां सिर्फ खालीपन नजर आ रहा है। शाम होते ही अंधेरा पसर रहा है। अधिकांश दुकानें टूट चुकी हैं। यही स्थिति स्टेशन के सामने नजर आ रही है। यहां भी देररात तक सब गुलजार रहता था, लेकिन यहां भी अब शाम होते ही सूनापन दिख रहा है। लोग कह रहे हैं कि शहर क दिल उजड़ गया है। जाम से भी जूझता रहा पूरा शहर अतिक्रमण अभियान के दौरान पूरा शहर जाम से जूझता रहा। अभियान के दौरान फव्वारा चौक, मुरादाबाद गेट, स्टेशन रोड, संभल गेट, मालगोदाम रोड, आजाद रोड, बहजोई रोड, शक्तिनगर, मुंसिफ रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे लोगों को जाम में फंस कर परेशानी का सामना करना पड़ा।