बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती बृहस्पतिवार की शाम गांव ही एक युवक मौका पाते हुए महिला के घर में घुस गया और उसको अपनी बाहों में दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा है। साथ ही पीड़िता का मेडीकल परीक्षण के लिए भेजा है। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि बिसौली-बिल्सी मार्ग पर स्थित क्षेत्र के एक गांव में बीती शाम एक महिला के घर का दरबाजा खुला देख कर गांव का ही एक युवक घुस गया। जिसने मौके पर मिली महिला को अपनी बाहों में जकड़ कर पहले उसे कमरे में ले गया। जहां उसने चारपाई पर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। बाद में पीड़िता के शोर मचाने और परिवार के लोगों के आने पर आरोपी भूरे पुत्र छोटे मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की सूचना पर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने देररात इसकी रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को दाबिश के दौरान गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिससे कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेजा है। पुलिस ने पीड़िता को मेडीकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।