बरेली। के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में आज देव दीपावली पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि तीनों लोको पर त्रिपुरासुर राक्षस के आतंक तथा अधर्म से सभी देवता तथा मानव आतंकित रहते थे। देवताओं की प्रार्थना पर भगवान शंकर ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन त्रिपुरासुर राक्षस का वध करके , उसके अत्याचारों से सभी को मुक्त कराया था और इसी कारण भगवान शंकर का एक नाम त्रिपुरारी भी है। प्रसन्न होकर देवताओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया और तभी से कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनायी जाती है। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर में काफी संख्या में भक्तों ने हजारों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित करके पावन देव दीपावली पर्व मनाया गया। मन्दिर प्रांगण में आज महा आरती का भी आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने पूजन किया तथा प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल,सुभाष मेहरा,विनय किशन अग्रवाल,मानस पंत आदि उपस्थित रहे।