बरेली । इनर व्हील बरेली ग्लो की चार्ट अध्यक्ष डॉ चारु मेहरोत्रा की अगुवाई में केंद्रीय कारागार में बंदियों को मिष्ठान व खाने की वस्तुएं बांटी गई डॉ चारू मेहरोत्रा ने कहा कि चाचा नेहरू का जन्म दिवस, कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक का प्रकाश पर्व यह सभी पवित्र दिवस एक साथ मनाए जाते हैं इनका अपना एक महत्व है अतः इनर व्हील सदैव महत्वपूर्ण दिवसों पर उन बंदियों के साथ उत्सव मनाना नहीं भूलता जो मुख्य धारा से अलग है यही कारण है कि आज इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी केंद्रीय कारागार में जाकर इन सब के साथ इस पवित्र दिवस के आनंद को सांझा कर रही है इन दोनों महापुरुषों ने कहा है कि लोगों से प्रेम करना व सेव करना ही सच्ची ईश्वर की सेवा है अलका मेहरोत्रा ने कहा कि इस पवित्र दिन में हम यह प्रण ले कि अपने मन से द्वेष व क्रोध को मिटा दें तो हमारे जीवन की आधी समस्याएं समाप्त हो जाएगी जेलर श्री आनंद कुमार ने कहा कि इनर व्हील बरेली गला के पदाधिकारी केंद्रीय कारागार में निरंतर समय-समय पर आकर बंदियो के अंदर एक उत्साह व जीवन के प्रति रुचि उत्पन्न करते और यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे बाहर के जीवन और जेल के अंदर के जीवन को जाना जा सकता है और सबक भी लिया जा सकता हैं इस अवसर पर क्लब की बरखा गुप्ता, अनुष्का, शिवानी, मनोज और जेल की अन्य पदाधिकारी वंदना चौधरी भी उपस्थित रहीं है जेल सुप्रिटेंडेंट अविनाश गौतम का संरक्षण रहा तथा डॉ चारू ने सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया।