बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिंडौल की पहली बैठक आज बृहस्पतिवार को गांव के प्राथमिक स्कूल में ग्राम प्रधान मुजाहिद खां की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें गांव के संपूर्ण विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। करीब 12 बजे शुरु हुई बैठक में सबसे पहले ग्राम पंचायत के सदस्यों ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मुजाहिद खां का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद गांव की जर्जर सड़कों के निर्माण प्राथमिकता से कराए जाने, खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप की ठीक कराएं जाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही गांव के शैक्षिक स्तर को सुधारने को लेकर शीघ्र रणनीति तैयार करने पर विचार किया गया। ताकि गांव के बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा दिलाई जा सके। उन्होने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम से जिससे किसी क्षेत्र में आसानी परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए गांव के सभी अभिभावकों चाहिए वह गांव के सभी बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। इस मौके जगजीवन राम, कस्तूरी देवी, जागनलाल, विमला देवी, अखिलेश शर्मा, विनोद कुमार, अजयवीर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।