स्वामी चिन्मयानंद के शिष्य अंकुर का आकस्मिक निधन, श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा हुई
शाहजहांपुर।पुरातन छात्र परिषद स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के पुरातन छात्र स्वo अंकुर सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि और प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हुआ। डॉ. अनुराग अग्रवाल ने मंच संचालन किया।
स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुझे अंकुर सिंह के निधन से गहरा दुःख है। यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं। इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है। अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुलाना व रखना चाहते हैं। ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे।
डॉ. चंद्रमोहन सिंह प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी और जिला संगठन चुनाव प्रभारी ने अंकुर सिंह के दुनियां से चले जाने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ हैं। पुरातन छात्र परिषद के उपाध्यक्ष श्री ओम सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि अंकुर सिंह से उनका संपर्क पंद्रह वर्षों से था इस दौरान उनको अत्यन्त सरल और सौम्य स्वभाव का पाया। पुरातन छात्र परिषद के सचिव फिरोज हसन खान एडवोकेट ने अपने भावांजलि की शुरुआत एक शेर से किया- “बिछड़ा कुछ इस तरह से कि रुत ही बदल गई। एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया।” और कहा कि उनके आकस्मिक निधन से हम सब की अपूरणीय क्षति हुई है। मृत्यु जीवन का तो अंत करती है परंतु रिश्ते नहीं खत्म कर सकती वह आज भी हमारे दिलों में जीवित है। दुख के इस घड़ी में हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे। स्वामी जी, उनके परिवार मित्रों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। प्रबंध समिति के सचिव डॉ.अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि अंकुर सिंह जी के निधन पर मुझे जो दुःख महसूस हो रहा है, उसे शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते थे। जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें ! प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता हैं, अंकुर सिंह के रूप में हमारा महाविद्यालय परिवार ने एक होनहार विद्यार्थी को खो दिया है। डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ श्रीप्रकाश डबराल, डॉ. अनिल कुमार शाह, अशोक कुमार, मृदुल शुक्ला विजय सिंह, डॉ. अमित कुमार यादव, डॉ. दीप्ति गंगवार, अजीत कुमार, रंजना खंडेलवाल आदि ने भी अपनी भावांजलि व्यक्त किया। अंत में सभी ने दो मिनिट तक मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा अंकुर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।