बदायूँ। रोहिलखंड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का आगाज झंडी पूजन के साथ शुक्रवार को हो चुका है इसका उद्घाटन 14 नवंबर को होगा। इसके बाद मेला शुरू हो जाएगा। मेले को 11 सेक्टर में बांटा गया है जिसकी समुचित सफाई व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ककोड़ा मेला के अवसर पर सभी सेक्टर में सफाई व्यवस्था की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि ककोड़ा मेला अवधि में सभी सेक्टर के बीच सफाई व्यवस्था की प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में जीतने वाले सेक्टर के सफाई कर्मियो को सम्मानित किया जाएगा। सेक्टर की सफाई व्यवस्था का आंकलन करने के लिए उपजिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है। यह अधिकारी सभी सेक्टर का जायजा लेकर अपना निर्णय लेंगे। मेला अवधि तक आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सेक्टर्स में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, और प्लास्टिक मुक्त परिवेश सुनिश्चित करना है जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इसके साथ ही, घाटों को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है ताकि प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग को प्रतिबंधित किया जा सके। घाटों पर शौचालयों और स्नान घरों की स्थापना की जा रही है। इन सुविधाओं का नियमित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जा रहा है। कूड़े के उचित निपटान हेतु डस्टबिन की व्यवस्था की गई है ताकि घाट क्षेत्र हमेशा साफ-सुथरा बना रहे।