उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के बालक वर्ग व बालिका वर्ग का अंतरसदनीय बैड़मिंटन टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों सैफायर हाउस, रूबी हाउस, इमराल्ड हाउस व टॉपेज हाउस के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़़ कर हिस्सा लिया। सभी सदनों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल चैयरमैन विमलकृष्ण, चैयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका नदिंता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट एवं उपप्रधानाचार्या मिनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया। टुर्नामेन्ट में बालक वर्ग के रूबी हाउस और टॉपेज हाउस एवं इमरॉड हाउस और सैफायर हाउस के मध्य पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल में रूबी हाउस व दूसरे सेमीफाइनल में सैफायर हाउस विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और इसी के साथ बालिका वर्ग में इमराल्ड हाउस और सैफायर हाउस एवं रूबी हाउस और टॉपेज हाउस के मध्य पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल में इमराल्ड हाउस व दूसरे सेमीफाइनल में रूबी हाउस विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। बालक वर्ग व बालिका वर्ग के फाइनल खेला गया जिसमें बालक वर्ग में रूबी हाउस और बालिका वर्ग में इमराल्ड हाउस विजयी रहा। इस पूरे टूर्नामेन्ट मो0 नकी अहमद सैफी के निर्देशन मे हुआ।