बुलंदशहर। बुलंदशहर के गांव ढलना में दो किशोरियों व क महिला के मिट्टी खाेेदाई के दौरान ढांग के नीचे दब जाने से तीनों की मौत हो गई। इस घटना से आसपास में अफरातफरी मच गई। मौके से लोगों ने राहत बचाव कार्य जारी कर दिया। इसी बीच में पुलिस को भी सूचना दे दी गई। जेसीबी भी आ गई। बचाव के दौरान निकली दो किशोरियों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव ढलना के पोखर से मिट्टी की खाेेदाई करने गई एक महिला व दो किशोरी मिट्टी की ढांग गिरने से दब गई। मिट्टी की ढांग के नीचे महिलाओं के दबने की सूचना लगते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर थाना पुलिस जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। जिसमें एक महिला को गंभीर हालत में मिट्टी की ढांग से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई।गांव ढलना निवासी मीनाक्षी पत्नी सुरेन्द्र सिंह व कविता पुत्री सुन्दर शनिवार की दोपहर गांव के पोखर से मिटटी लेने के लिये गई थी। उधर खानपुर के गांव तिमरपुर निवासी दीपांशी पुत्री सोनू अपनी दादी के साथ उसी पोखरे से मिट्टी लेने के लिए आईं थी। पोखरे पर पहुंचकर तीनों महिलाओं ने मिट्टी खोदनी शुरू कर दी। इस दौरान ही मिटटी की ढांग तीनों महिलाओं के ऊपर आ गिरी। जिससे दो किशोरी व एक महिला ढांग के नीचे दब गई। ढांग गिरने के बाद दीपांशी की दादी ने शोर मचा दिया। शोर शराबे को सुन पोखर के पड़ोस में क्रिकेट खेल रहे युवा घटना की स्थल की तरफ दौड़ पड़े। युवकों ने घटना की सूचना थाना पुलिस और उनके परिजनों को फोन कर दी। घटना की सूचना मिलते ही दो गांवों के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जेसीबी को मौके पर बुलाकर मिटटी ढांग के नीचे दबी महिलाओं में से एक महिला मीनाक्षी पत्नी सुरेन्द्र सिंह निवासी ढलना को जीवित निकाल लिया और उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया। जबकि दो किशोरी दीपांशी पुत्री सोनू 12 वर्ष निवासी तिमरपुर और गांव ढलना निवासी कविता पुत्री सुन्दर सिंह को मृत अवस्था में बाहर निकाला।बताया गया है कि उपचार के दौरान मीनाक्षी ने भी दम तोड़ दिया है। मिटटी की ढांग के नीचे दबने से दो किशोरी व एक महिला की मौत होने से दो गांवों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।