नाधा ग्राम के जसवीर यादव हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए: ओमकार

बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि मंडल जसवीर यादव की हत्या के संबंध में उनके परिजनों से मिला एवं ग्रामीण जनो से मिलकर जसवीर की हत्या के संबंध में जानकारी ली उनके परिजनों ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 की रात को योगेश गुप्ता जसवीर को मोबाइल वापस करने के बहाने अपने घर पर ले गए और रात में जसवीर अपने घर नहीं लौटा तथा सुबह योगेश गुप्ता के परिजनों ने ही बताया की जसवीर की लाश पेड़ पर लटकी मिली है प्रतिनिधि मंडल ने नाधां के ग्रामीण जनों से ही बात की तो लगा कि वास्तव में जसवीर की हत्या योगेश गुप्ता के परिजनों ने ही की है। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने निर्णय किया कि उपजिलाधिकारी सहसवान से मिलकर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु ज्ञापन दिया
जाए। इसके बाद कांग्रेस जनों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई और एफएसएल टीम ने जो फोटो लिए हैं जिसमें कि मृतक के शरीर पर चोटों का निशान दिखाई दे रहे हैं उनको जांच में शामिल किया जाए और एफएसएल की टीम ने जो फोटो खींचे हैं जिसमें कि जसवीर के हाथ पैरों पर चोटों के निशान है जिससे यह प्रतीत होता है कि उसको मारा पीटा गया था और उसकी हत्या की गई थी।

ज्ञात हुआ के प्रतिनिधि मंडल के आने से पूर्व दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने मांग की कि अन्य हत्या आरोपियों भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष वफाती मियां कमेटी के महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव जिला जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसवान के अध्यक्ष रामपाल सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष दहंगवा राजवीर सिंह, आउटरीच उत्तर प्रदेश सचिव अनिल उपाध्याय, नगर कांग्रेस कमेटी सहसवान के अध्यक्ष अजहर अली, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सद्दाम हुसैन, जिला महासचिव कृष्ण वीर मौर्य आदि कांग्रेसी शामिल रहे।