बदायूँ में झंडी स्थापना के साथ रुहेलखण्ड का मिनी कुंभ ककोड़ा मेला शुरू

बदायूँ।।रूहेलखंड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध जनपद बदायूं के ऐतिहासिक मेला ककोडा में झंडी स्थापना तथा पूजन का कार्यक्रम विधिवत रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव व अन्य के करकमलो से संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि जनपद का ऐतिहासिक मेला ककोडा जनपद की एक पहचान है। यह रोहिलखंड का मिनी कुंभ कहलाता है। उन्होंने जनपद वासियों से मेले में आकर धर्म लाभ लेने का आह्वान भी किया।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को मेला ककोड़ा में गंगा तट पर लगने वाले मेले के लिए झंडी स्थापना व पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वह अपने आपको भाग्यशाली मानती हैं। उन्होंने कहा कि मेले में जनपद बदायूं के अतिरिक्त अन्य कई जनपदों से श्रद्धालु आकर मेला ककोड़ा में गंगा के तट पर स्नान कर धर्म लाभ करते हैं। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। डीएम ने की मेला ककोड़ा की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मेला ककोड़ा स्थल पर मेले की तैयारी के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियो की जानकारी प्राप्त की व उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेला ककोड़ा का आयोजन भव्य व सुरक्षित रूप से किया जाए तथा मेला ककोडा प्लास्टिक मुक्त हो, यह सुनिश्चित भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला ककोडा में सीसीटीवी कैमरा, वॉच टावर, सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की साथ ही विभागीय स्टॉल की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त मेला ककोड़ा के लिए विभिन्न स्थानों पर बैनर व फ्लैक्स भी लगाया जाए साथ ही दौना व पत्तल विक्रय करने वालों को भी बुलाया जाए तथा उनके भी स्टॉल लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड से कहा कि वह गंगा तट पर जलस्तर को बढवाए तथा जल प्रवाह बना रहे इस हेतु निरंतर प्रयास करें। उन्होंने गंगा तट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मासूम राजा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।