बरेली । इनोवेशन फॉर साइंस डे जो की महान फिजिक्स एंड केमिस्ट्री के साइंटिस्ट सी.वी रमन के बर्थडे के रूप में मनाया जाता है साइंस विभाग ने (क्वीज मेनिया, पीपीटी प्रेजेंटेशन, सिंगिंग,मॉडल चार्ट, एवं टैलेंट हंट मॉडल प्रेजेंटेशंस )जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बरेली के विभिन्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया प्रतिभा करने वाले छात्रों में एस आर इंटरनेशन स्कूल, राधा माधव स्कूल, सोबती पब्लिक स्कूल छात्रों द्वारा साइंस के नए आयाम और कौशल के अनुरूप प्रदर्शन किया इस उपलक्ष में कॉलेज के महानिदेशक डॉ.अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर.के सिंह, साइंस कोर्डिनेटर डॉ. मनोज जोशी द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई प्रोग्राम का आयोजन डॉ. मनीष कुमार, डॉ.शालिनी गुप्ता, बृजेश गंगवार ने किया इस उपलक्ष श्रृंखला गंगवार, अभिषेक, हमीद, आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।