बरेली। थाना विशारतगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 904 ग्राम अवैध अफीम, 1 मोबाइल फोन, 1 दो पहिया वाहन व 560 रुपए नगद बरामद किए। थाना बिशारतगंज के धानाध्यक्ष मय पुलिस टीम के वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ओमेन्द्रपाल पुत्र भिकारी निवासी ग्राम जमालपुर थाना भमौरा को ग्राम पराबहाउद्दीनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 904 ग्राम अवैध अफीम, अपराध में प्रयुक्त एवेन्जर मोटरसाईकिल रूपये तलाशी के दौरान बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाना विशारतगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतीश कुमार, उपनि जोगेन्द्र सिंह , उपनि सुरजीत सिंह ,कांस्टेबल गौरव कुमार ,नीरज कुमार, आनन्द कुन्तल मौजूद थे।