बदायूँ।।उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सभी छात्राओं को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के प्रति समर्थन के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई तथा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने भाषण और पोस्टर के माध्यम से सभी को बताया कि हमें अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के शासन का पालन करना चाहिए ना रिश्वत लेनी चाहिए और ना ही देनी चाहिए सभी कार्यों को ईमानदारी एवं पारदर्शी तरीके से निष्पादित करना एवं सार्वजनिक हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है इसलिए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना चाहिए। हर नागरिक को सतर्क रहना चाहिए और हर समय ईमानदारी और सत्य निष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करना चाहिए क्योंकि भ्रष्टाचार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता भारत में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।