बरेली । पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी के महाराणा प्रताप चौक पर 31 क्विंटल मेटल की 12 फुट ऊँची महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि पूजन गुरुवार को कुंवर महाराज सिंह एमएलसी के कर कमलों द्वारा किया गया। भूमि पूजन कालोनी स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के पण्डित वीरेश गौड़ शास्त्री और पण्डित दुर्गेश गौड़ ने पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न करवाया। मुख्य अतिथि कुंवर महाराज सिंह का कालोनी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में कुंवर महाराज सिंह ने महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा की स्थापना किये जाने के संबंध में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व भर में महाराणा प्रताप की पहचान चेतक से है और सभी जानते हैं कि महाराणा प्रताप की वीर गाथाएँ देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं। मुख्य अतिथि ने जनता से आव्हान किया कि महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलें और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं। इस अवसर पर आंवला के भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने भी विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि महानगर में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित किये जाने का संकल्प महानगर कालोनी निवासियों ने लिया और आज मुझे भी भूमि पूजन का साक्षी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह एक एतिहासिक पल है। भूमि पूजन कार्यक्रम में अमर सिंह परमार,राकेश पटेल (प्रधान प्रतिनिधि) टी पी सिंह, कुंदन सिंह, एम पी सिंह, सुधीर उपाध्याय, डी के सिंह, आदित्य सिंह सोलंकी, ले. कर्नल विनोद प्रताप सिंह, विजय सिंह, रवींद्र बंसल, बलवीर सिंह, सुशील कुमार सिंह, बंटी ठाकुर, ए के शर्मा, फतेह चंद गंगवार,सत्य पाल पटेल, अजय शर्मा, अरविंद सिंह चौहान, अजय मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, जय सिंह चौहान,बी एस पोखरिया, एस पी सिंह, जय प्रकाश तोमर, डॉ. आर पी शुक्ला, अमर सिंह पटेल, डॉ. रवि शरण सिंह, डॉ. संजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, एस के राजपूत, घनश्याम सिंह, दिनेश वाजपेयी, अनंग पाल सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह राठौर सुनील कुमार सिंह, गजराज सिंह, सी पी गुप्ता, राम आसरे शर्मा, मधुरमा सिंह, अरविंद सिंह गौड़, डी के सिंह चौहान, एम के गर्ग, जी के शर्मा, राहुल सिंह धर्म वीर सिंह, एड. डॉ.अजय सिंह,जय प्रकाश सिंह डिम्पल,अजय मिश्रा एवं हेमंत शर्म आदि अनेक निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमर सिंह परमार ने किया और महाराणा स्मारक अभियान समिति के प्रतिनिधि एम पी सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों और महानगर निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।